नया और विकसित भारत अभियान से जुड़े

इस अभियान के मुख्य बिंदु हैं :

यह अभियान हमारे स्वयं, परिवार और सामुदायिक विकास द्वारा हमारे भारत देश को विकसित और खुशहाल बनाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी और समुदाय संचालित आंदोलन है।

आत्म-सशक्तिकरण : अपने स्वयं के और हमारे परिवार की समृद्धि, सुखी जीवन, स्वास्थ्य के लिए

हमारे आस पड़ोस और समुदाय में सुंदर,स्वच्छ और हरित वातावरण और विकास के अन्य कार्य

राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए नागरिक कर्तव्यों , कानून और यातायात नियमों का पालन हर एक भारतीय से अपने स्वंय और अपने समुदाय के लिए और हमारे राष्ट्र के हित मे इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने की अपेक्षा की जाती हैं।

अभियान से जुड़ने के लिए सदस्यता फॉर्म
अभियान की सदस्यता के लिए शपथ-

मैं अपने स्वयं और अपने परिवार के जीवन को श्रेष्ठ, व्यवस्थित एवं लक्ष्योन्मुख बनाने के लिये इस अभियान में आत्म सशक्तिकरण हेतु सुझाए गये बिन्दुओ को अपनी जीवन शैली में शामिल करने का प्रयास करूंगा।

मैं अपने घर और आस पड़ोस के वातावरण को स्वच्छ, हरित और सुंदर और आदर्श रूप देने के लिये हर संभव प्रयास करूंगा ।

मैं अपने देश भारत को विश्व में अग्रणी स्थान पर देखना चाहता हूँ। इसके लिये मैं अपने नागरिक कर्तव्यों और यातायात नियमों का दृढ़ता से पालन करूंगा।

मैं अपने देश भारत को एक खुशहालऔर विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहता हूँ। अतः उपरोक्त बिन्दुओं को अपनाने के लिये सहमत हूँ।